झारखंड में अलर्ट जारी कर दिया गया

ranchi@inext.co.in

RANCHI: निपाह वायरस से केरल में हो रही लगातार मौत को देखते हुए झारखंड में अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने रांची समेत सभी सिविल सर्जनों को अलर्ट रहने को कहा है। वहीं रिम्स भी इससे निपटने के लिए तैयार है। अगर किसी मरीज में इस वायरस के लक्षण नजर आते हैं तो उसे तत्काल आइसोलेट करने की जरूरत है। इतना ही नहीं, उसे दूसरे व्यक्तियों के संपर्क में आने से भी रोकने का निर्देश दिया गया है। रिम्स डायरेक्टर ने बताया कि यह बीमारी किसी को भी हो सकती है। इसके मुख्य लक्षण कई दिनों तक बुखार, सिर दर्द और सांस लेने में तकलीफ है। ऐसे में कोई भी सस्पेक्टेड मरीज हो तो उसे तत्काल हास्पिटल में एडमिट कराएं।

सस्पेक्टेड मरीजों पर नजर

किसी भी पशु या पक्षी द्वारा खाया गया फल किसी भी हाल में न खाएं। इसके अलावा जहां चमगादड़ और सूअर पाए जाते है उन इलाकों से दूरी बनाए रखने में ही भलाई है। झारखंड स्वास्थ्य निदेशालय ने भी इस संबंध में जरूरी निर्देश जारी किया हैं। जिसमें कहा गया है कि निपाह के मरीज झारखंड आ सकते हैं। ऐसे में उनकी निगरानी जरूरी है। वहीं रैपिड रिस्पांस टीम को हिदायत दी गई है कि वे प्रभावित राज्यों से आने वाले सस्पेक्टेड मरीजों पर नजर रखें। अगर कोई सस्पेक्टेड मरीज आता है तो उसकी जांच और इलाज करने का भी आदेश दिया गया है। बीमारी की जांच व उपचार के साथ-साथ रोकथाम सुनिश्चित करें।