क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ:मुख्यमंत्री जनसंवाद शिकायत निवारण प्रणाली में रांची जिला ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है. रांची डीसी राय महिमापत रे के मार्गदर्शन में कुल 93.06 प्रतिशत मामलों का निष्पादन कर ये उपलब्धि हासिल की गयी है.अब तक कुल 22801 शिकायतें रांची में दर्ज की गयी, जिनमें 21218 पर कारवाई हो चुकी है, जिसका संतोषजनक प्रतिशत 93.06 रहा. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 3857 मामले ऐसे हैं जिन पर कारवाई हो रही है एवं अगली कार्रवाई कर पूर्णत: निष्पादन किया जा सकेगा.

चुनाव के बाद 5000 मामले निपटे

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल के निर्देश पर साप्ताहिक समीक्षा डीसी राय महिमापत रे के द्वारा की जाती है. लंबित मामलों के निष्पादन के लिए विशेष तौर पर डीसी द्वारा संज्ञान लेते हुए प्रोग्रेस रिपोर्ट की मांग संबंधित पदाधिकारी द्वारा की जाती है. नोडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, नक्सल प्रतिदिन के कार्य निष्पादन की समीक्षा कर अंतिम रूप से प्रतिवेदन जनसंवाद को प्रेषित कर निष्पादन प्रगति की जांच करते हैं. इस कार्य में जिले में प्रतिनियुक्त शिकायत निवारक समन्वयक शिकायतों के निष्पादन में नोडल पदाधिकारी का सहयोग करते हैं, जिसके परिणामस्वरूप लोकसभा चुनाव के बाद लंबित 5000 से अधिक मामलों को पूर्णत: निष्पादन कराने में सफलता प्राप्त करते हुए रांची जिले ने बेहतर प्रदर्शन किया है.