RANCHI: रांची नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डो में डीप बोरिंग कराने पर सहमति बनी थी। इसके बाद वाटर बोर्ड ने सभी पार्षदों से वार्ड में बोरिंग कराने की लिस्ट मांगी थी। लेकिन आजतक दर्जनों वार्ड के पार्षदों ने बोरिंग के लिए लिस्ट ही उपलब्ध नहीं कराई है। इस वजह से वार्डो में बोरिंग का काम नहीं हो पा रहा है। वहीं गर्मी नजदीक आती देख अधिकारियों की नींद उड़ गई है। उन्हें अभी से ही चिंता सताने लगी है कि गर्मी में लोगों को पानी कैसे पिलाएंगे।

इस बार भी पानी की दिक्कत

वाटर बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि वे लोग बोरिंग कराने को तैयार बैठे हैं। जैसे ही जगह चिन्हित कर लिस्ट बता दी जाएगी तो काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद वहां पर मोटर और पानी की टंकी भी लगाने की योजना है, ताकि आगामी गर्मी में लोगों को पानी के लिए भटकना न पड़े। इसके लिए पार्षदों से बार-बार रिक्वेस्ट भी की जा रही है। इसके बावजूद वे बोरिंग कराने को लेकर गंभीर नहीं है। इसका खामियाजा पब्लिक को भुगतना पड़ेगा। गौरतलब हो कि हर साल खासकर गर्मी के मौसम में लोगों पानी संकट से जूझना पड़ता है।