RANCHI : फाइनेंशियल ईयर 2018-19 की क्लोजिंग के अंतिम दिन रविवार को नगर निगम में लोगों ने जमकर टैक्स की 'बारिश' की. निगम ने टैक्स कलेक्शन के मामले में पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. मिली जानकारी के मुताबिक, 2018-19 में टैक्स का कलेक्शन 49.27 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले फाइनेंशियल इयर में 42.21 करोड़ रुपए टैक्स से मिले थे. वहीं, 2015-16 में 10.59 करोड़ रुपए टैक्स के रुप में कलेक्ट किया गया था. इस तरह देखें तो पिछले फाइनेंशियल ईयर की तुलना में इस बार लगभग सात करोड़ रुपए टैक्स में इजाफा हुआ है, जबकि 2015-16 की तुलना में 300 परसेंट अधिक टैक्स कलेक्शन हुआ है.

ऑनलाइन टैक्स भरने में परेशानी

31 मार्च को टैक्स जमा करने वालों को राहत देने के लिए नगर निगम ने आफिस का काउंटर खुला रखा था. जहां पर टैक्स जमा करने वालों की भीड़ लगी रही. सुबह से ही टैक्स जमा करने वाले लाइन में खड़े हो गए थे. ऐसे में देर शाम तक नगर निगम में टैक्स जमा लिया. वहीं दूसरी ओर ऑनलाइन टैक्स भरने वालों को भी पेमेंट करने में परेशानी हुई. कुछ देर के लिए लिंक भी फेल बताने लगा. हालांकि बाद में लोगों ने ऑनलाइन टैक्स जमा करा लिया.

दो दिन में आए1.45 करोड़

नगर निगम का मार्केट सेक्शन म्यूनिसिपल ट्रेड लाइसेंस जारी करता है. वहीं, इसके साथ ही पार्क के संचालन का काम भी मार्केट सेक्शन के तहत ही होता है. इस बार चार दिनों में मार्केट सेक्शन ने 1.45 करोड़ रुपए का टैक्स वसूला है. जिससे कि उम्मीद जताई जा रही है कि पिछले साल का रिकार्ड टूट जाएगा. हालांकि अंतिम दिन के कलेक्शन को इसमें जोड़ा नहीं जा सका है.

आज से देना होगा टैक्स के साथ 12 परसेंट सूद

बकाया एनुअल टैक्स का भुगतान नहीं करने वालों को 31 मार्च तक अंतिम मौका दिया गया था. इसके बाद होल्डिंग टैक्स, वाटर यूजर चार्ज, म्यूनिसिपल ट्रेड लाइसेंस, मार्केट सेक्शन का लाइसेंस फी और टैक्स जमा कराने के लिए फाइन के साथ टैक्स भरना होगा. मार्केट सेक्शन का बकाया नहीं चुकाने वालों से टैक्स के साथ 12 परसेंट सूद एक्स्ट्रा वसूला जाएगा. जबकि होल्डिंग टैक्स नहीं जमा कराने वालों को फ‌र्स्ट क्वार्टर के बाद टोटल टैक्स का एक परसेंट फाइन के रूप में देना होगा.

पिछले तीन फाइनेंशियल ईयर का टैक्स कलेक्शन

2018-19

होल्डिंग टैक्स : 47.21

म्यूनिसिपल ट्रेड लाइसेंस : 1.86

2017-18

होल्डिंग टैक्स : 41.02

2015-16

होल्डिंग टैक्स : 10.59