>Ranchi : धड़-धड़-धड़। अरे भूकंप आया। जल्दी बाहर निकलो। बुधवार की रात 9 बजकर भ्म् मिनट पर जैसे ही भूकंप का तेज झटका रांची में आया, लोगों की धड़कनें तेज हो गईं और वे जैसे भी, जिस भी अवस्था में थे, वैसे ही अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। किसी ने अपना पर्स लिया, तो कोई अपने पालतू कुत्ते को लेकर घर के बाहर खड़ा हो गया। मेन रोड समेत पूरी रांची में भूकंप के बाद इसकी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। लोग मोबाइल से कॉल करके एक-दूसरे का हाल-चाल लेने लगे, वहीं फेसबुक पर भी भूकंप के कमेंट्स आने लगे। करीब ब्0 सेकेंड तक रुक-रुककर आए भूकंप के झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया। भूकंप के बाद काफी समय तक लोग सड़कों पर खड़े रहे। जियोलॉजिस्ट डॉ नीतिश प्रियदर्शी ने बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी में इतनी तीव्रता का भूकंप नहीं देखा था। उन्होंने कहा- मैं सामने बैठा था और मेरे सामने टेबुल-कुर्सी सब हिल रहे थे। लोग कहते हैं कि झारखंड पहाड़ी क्षेत्र है और स्टेबल जोन में आता है, जहां भूकंप नहीं आ सकते, पर यह सच नहीं है।

भ्.म् की तीव्रता थी भूकंप की

रांची समेत पूरे उत्तर भारत में जो भूकंप के झटके महसूस किए गए, वो भ्.म् तीव्रता के थे। वहीं, भूकंप का केंद्र ओडि़शा के पारादीपगढ़ में था और भूकंप के झटके ब्0 मिनट तक महसूस किए गए। डॉ नीतिश प्रियदर्शी ने बताया कि झारखंड जिस स्टेबल जोन में है, उसमें भूकंप के झटके चिंता का ि1वषय है।

भूकंप आए, तो यह करें

- अगर घर के अंदर हैं, तो अंदर ही रहें और बाहर हैं तो बाहर।

- किसी बिल्डिंग के अंदर हैं, तो किसी भारी टेबल के नीचे लेट जाएं

- अगर बाहर हैं, तो बिजली के खंभे और इमारतों से दूर रहें।

- भूकंप के आने के समय माचिस, कैंडल और किसी तरह की ज्वलनशील वस्तु का यूज न करें।

- अगर आप कार के अंदर हैं, तो कार को रोक कर कार के अंदर ही रहें, जब तक कि भूकंप शांत न हो जाए।

-भूकंप के दौरान कभी भी लिफ्ट का यूज न करें, क्योंकि यह बीच में बंद हो सकती है।

झारखंड में पहले भी मिलते रहे हैं भूकंप के झटके

- अगस्त क्999 में रांची समेत पूरे झारखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

- ख्क् सितंबर क्997 को भी झारखंड में कुछ सेकेंड के लिए भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

- ख्क् अगस्त क्988 को झारखंड में सुबह चार बजकर ब्0 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

- ख्म् सितंबर ख्00ब् को भी झारखंड में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।

- ख्क् मार्च ख्007 को भी झारखंड में हल्की तीव्रता का भूकंप आया था।

(सोर्स- डॉ नीतिशप्रियदर्शी ब्लॉग पोस्ट)