features@inext.co.in
KANPUR: रणवीर सिंह, जिनके बारे में कहा जाता है कि वह किसी भी तरह के कपड़ों को कॉन्फिडेंस के साथ कैरी कर सकते हैं, का कहना है कि उन्होंने इस बात की चिंता करना छोड़ दिया है कि लोग उन्हें उनके फैशन स्टेटमेंट को लेकर जज करेंगे। रणवीर का कहना है कि उन्होंने वे चीजें करनी शुरू कर दी हैं जो उन्हें अच्छी लगती हैं। अपने अलग और अनोखे फैशन स्टाइल के चलते भी खबरों में रहने वाले इस एक्टर ने बताया कि करियर के शुरुआती कुछ सालों के बाद उन्होंने ज्यादा कॉन्फिडेंट महसूस करना शुरू कर दिया था, जो उनके फैशन सेंस में भी नजर आता है। 
बचपन से है एक्सपेरिमेंट का शौक
जब एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या फैशन को लेकर वह अपनी तरफ से एक्स्ट्रा एफर्ट्स लगाते हैं तो 32 साल के इस एक्टर ने कहा, 'नहीं, बात जब फैशन और स्टाइल की होती है तो यहां मेरा सफर कोई बहुत खास नहीं रहा है। मुझे हमेशा से ही एक्सपेरिमेंटल स्टाइल पसंद आया है। बचपन में स्कूल और फिर कॉलेज के दिनों से ही मैं अपने हेयरकट्स को अपनी आउटफिट्स से मैच करने जैसे एक्सपेरिमेंट्स करता आ रहा हूं। जब मैं एक्टर बना तो अपने शुरुआती कुछ सालों में मुझे पता नहीं था कि लाइमलाइट को कैसे हैंडल करना है। मैं उस वक्त सिर्फ लोगों की उम्मीदों के मुताबिक चीजें किया करता था।'
तारीफ से बढ़ा हौसला 
उन्होंने बताया, 'मुझे लगता है कि मेरे तीसरे या चौथे साल के बाद मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ा, तब मेरी एक्टिंग को अप्रीशिएट किया जाने लगा था। इसके बाद मैंने खुद की तरफ और अपने फैसलों की तरफ ईमानदारी बरतनी शुरू की। मुझे लगता है कि स्टाइल एक एक्सप्रेशन है और मैंने अपने एक्सप्रेशंस को फिल्टर करना बंद कर दिया है। मैंने जज किए जाने की टेंशन भूलकर वे चीजें करनी शुरू कर दीं जो मुझे अच्छी लगती हैं। जब मैंने खुद से सच्चाई बरतनी शुरू कर दी तो लोगों ने भी इसे रिकग्नाइज करना शुरू कर दिया और मेरा अलग स्टाइल बन गया। पर सच कहूं तो मैं हमेशा से ऐसा ही था। 

 

features@inext.co.in

KANPUR: रणवीर सिंह, जिनके बारे में कहा जाता है कि वह किसी भी तरह के कपड़ों को कॉन्फिडेंस के साथ कैरी कर सकते हैं, का कहना है कि उन्होंने इस बात की चिंता करना छोड़ दिया है कि लोग उन्हें उनके फैशन स्टेटमेंट को लेकर जज करेंगे। रणवीर का कहना है कि उन्होंने वे चीजें करनी शुरू कर दी हैं जो उन्हें अच्छी लगती हैं। अपने अलग और अनोखे फैशन स्टाइल के चलते भी खबरों में रहने वाले इस एक्टर ने बताया कि करियर के शुरुआती कुछ सालों के बाद उन्होंने ज्यादा कॉन्फिडेंट महसूस करना शुरू कर दिया था, जो उनके फैशन सेंस में भी नजर आता है। 

बचपन से है एक्सपेरिमेंट का शौक

जज किए जाने की टेंशन छोड़ मैं वो करता हूं जो मुझे अच्छा लगता है: रणवीर सिंह

जब एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या फैशन को लेकर वह अपनी तरफ से एक्स्ट्रा एफर्ट्स लगाते हैं तो 32 साल के इस एक्टर ने कहा, 'नहीं, बात जब फैशन और स्टाइल की होती है तो यहां मेरा सफर कोई बहुत खास नहीं रहा है। मुझे हमेशा से ही एक्सपेरिमेंटल स्टाइल पसंद आया है। बचपन में स्कूल और फिर कॉलेज के दिनों से ही मैं अपने हेयरकट्स को अपनी आउटफिट्स से मैच करने जैसे एक्सपेरिमेंट्स करता आ रहा हूं। जब मैं एक्टर बना तो अपने शुरुआती कुछ सालों में मुझे पता नहीं था कि लाइमलाइट को कैसे हैंडल करना है। मैं उस वक्त सिर्फ लोगों की उम्मीदों के मुताबिक चीजें किया करता था।'

तारीफ से बढ़ा हौसला 

जज किए जाने की टेंशन छोड़ मैं वो करता हूं जो मुझे अच्छा लगता है: रणवीर सिंह

उन्होंने बताया, 'मुझे लगता है कि मेरे तीसरे या चौथे साल के बाद मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ा, तब मेरी एक्टिंग को अप्रीशिएट किया जाने लगा था। इसके बाद मैंने खुद की तरफ और अपने फैसलों की तरफ ईमानदारी बरतनी शुरू की। मुझे लगता है कि स्टाइल एक एक्सप्रेशन है और मैंने अपने एक्सप्रेशंस को फिल्टर करना बंद कर दिया है। मैंने जज किए जाने की टेंशन भूलकर वे चीजें करनी शुरू कर दीं जो मुझे अच्छी लगती हैं। जब मैंने खुद से सच्चाई बरतनी शुरू कर दी तो लोगों ने भी इसे रिकग्नाइज करना शुरू कर दिया और मेरा अलग स्टाइल बन गया। पर सच कहूं तो मैं हमेशा से ऐसा ही था। 

ये भी पढ़ें: 'भारत' में इस हीरोइन ने ली एंट्री, सलमान ने यूं किया स्वागत

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk