नौ मई को पूर्व विधायक योगेश वर्मा पर लगाई गई थी रासुका

दो अप्रैल को उपद्रव के आरोप में जेल में बंद है पूर्व विधायक

Meerut । दो अप्रैल को भारत बंद को लेकर हुए उपद्रव में गिरफ्तार हुए पूर्व विधायक योगेश वर्मा पर लगी रासुका को हाइकोर्ट में हटा लिया गया है, जिससे उनकी एक या दो दिन में ही जेल से रिहाई हो सकती है।

देर रात नाेटिस तामील

गौरतलब है कि दो अप्रैल को हुए सभी मुकदमों की फाइल, फुटेज समेत काफी सबूत एकत्रित किए गए। गत् नौ मई को रासुका की फाइल डीएम के पास भेजी गई। डीएम अनिल ढींगरा ने रासुका की फाइल पर साइन किए। इसके बाद रासुका का नोटिस नौ मई की देर रात को ही जेल में बंद योगेश वर्मा को तामील कराया गया था।

यह है पूरा मामला

गत् दो अप्रैल को भारत बंद के दौरान मेरठ में उपद्रव करने के आरोप में कंकरखेड़ा पुलिस ने महापौर पति योगेश वर्मा को उसके समर्थकों के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह जेल में बंद है। पुलिस ने पांच थानों में उसके खिलाफ 5 मुकदमे 13 गंभीर धाराओं में दर्ज कराए थे। साथ ही पुलिस ने पुराने 8 केस भी खोल दिए थे। पल्लवपुरम थाने में उसके खिलाफ हिस्ट्रीशीट भी खोली गई थी।