देहरादून में मैक्सिमम टेंप्रेचर 40.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

- इससे पहले 31 मई को 40.4 डिग्री सेल्सियस पहुंचा था टेंप्रेचर

आज से हल्की बारिश के साथ टेंप्रेचर में गिरावट की उम्मीद

------------

देहरादून:

देहरादून में सैटरडे को पारा इस मौसम में अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया. मैक्सिमम टेंप्रेचर 40.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचने के साथ ही यह इस मौसम का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया. इससे पहले इस साल 31 मई को टेंप्रेचर 40.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. तीन दिन पहले भी पारा 40 के बिन्दु तक पहुंच गया था. फिलहाल दूनाइट्स के लिए राहत वाली बात यह है कि संडे के बाद कुछ दिन तक बादल छाये रहने और हल्की बारिश होने के साथ ही टेंप्रेचर में कुछ गिरावट आने की उम्मीद जताई गई है. दून में मैक्सिमम टेंप्रेचर का ऑल टाइम रिकॉर्ड 43.3 डिग्री सेल्सियस है, जो 2012 में रिकॉर्ड किया गया था.

इस बार लंबी गर्मी

देहरादून में हालांकि टेंप्रेचर 43 डिग्री के पार भी पहुुंचा है, लेकिन इस बार एक हफ्ते से ज्यादा समय से लगातार टेंप्रेचर 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है. यानी टेंप्रेचर लगातार सामान्य से 5 से 7 डिग्री टेंप्रेचर ज्यादा चल रहा है. सैटरडे को टेंप्रेचर नॉर्मल से 7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था.

आज से राहत की उम्मीद

मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई तो दूनाइट्स को संडे से कुछ राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने दून में संडे को आंशिक रूप से अथवा आमतौर पर बादल छाये रहेंगे. गरजने वाले बादल विकसित होने और हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 17 जून को राज्य के कई हिस्सों में ओले गिरने की भी संभावना जताई है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्त्रम सिंह ने बताया कि 17 जून से उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों के अधिकतर क्षेत्रों में मध्यम से लेकर तेज बारिश होने की संभावना है. इस दौरान मैदान में भी कही-कहीं बारिश हो सकती है.

प्रमुख शहरों का तापमान

शहर, अधि, न्यूनतम

देहरादून 40.6, 23.0

मसूरी 29.2, 13.3

नई टिहरी 30.8, 19.4

हरिद्वार 42.4, 24.0

उत्तरकाशी 35.1, 17.1

जोशीमठ 28.2, 16.1

अल्मोड़ा 35.5, 16.7

नैनीताल 28.7, 20.0

पंतनगर 40.4 20.1

पिथौरागढ़ 33.4, 16.3

मुक्तेश्वर 28.7, 20.2

चम्पावत 29.2, 15.1

------------------