खत्म हुए यूजी लेवल के रजिस्ट्रेशन अब मेरिट की तैयारी

सीसीएसयू में चल रही है यूनिवर्सिटी व कॉलेजों संबंधित रजिस्ट्रेशन

18 जून को थी रजिस्ट्रेशन के लिए लास्ट डेट

1 लाख हुए है यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन

बीए में सबसे अधिक हुए है रजिस्ट्रेशन

Meerut. सीसीएसयू व संबंधित कॉलेजों के लिए चल रहे यूजी लेवल के रजिस्ट्रेशन मंगलवार को खत्म हो गए. मंगलवार की शाम पांच बजे तक एक लाख के करीब रजिस्ट्रेशन हो पाए है. अब यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्टूडेंट्स को मेरिट की वेट है, ऐसे में यूनिवर्सिटी मेरिट निकालने से पहले दो दिन स्टूडेंट्स को फार्म मॉडीफाई करने का भी देगी.

20 को होगी पहली मेरिट जारी

सबसे ज्यादा बीए में रजिस्ट्रेशन कराए गए हैं. अब यूजी लेवल पर एडमिशन के लिए 20 जून को पहली मेरिट जारी होगी. इस बीच फार्म में सुधार का समय है, स्टूडेंट्स अपने फार्म में सुधार कर सकते है. इस बार दो ही मेरिट निकाली जाएगी.

बीए में सबसे अधिक हुए है रजिस्ट्रेशन

2 मेरिट व दो ओपन मेरिट निकाले जाने का लिया गया है फैसला

1,50937 के हुए है बीए में रजिस्ट्रेशन

49 हजार 444 हुए है बीकॉम में रजिस्ट्रेशन

53 हजार 515 हुए है बीएससी के लिए रजिस्ट्रेशन

20 जून को जारी की जाएगी पहली मेरिट

अब मेरिट जारी की जाएगी, इसबार दो मेरिट जारी होगी और दो ओपन मेरिट जारी होगी. रजिस्ट्रेशन में पारदर्शिता का पूरा ख्याल रखा गया है.

प्रो. वाई विमला, प्रोवीसी, सीसीएसयू