PATNA: बीते ख्ब् घंटों में उत्तर बिहार और आस- पास के इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी हुई और मंद-मंद हवा भी चली। इसके कारण हवा में नमी की मात्रा बढ़ी और मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग का अगले ख्ब् घंटे के पूर्वानुमान में बताया गया है कि राजधानी पटना का मौसम साफ रहेगा। धूप खिली रहेगी। क्9 मार्च को वेस्टर्न डिस्टर्बेस का असर था लेकिन अब यह बिहार से निकल चुका है। बीते ख्ब् घंटों में कई इलाकों में बादल घुमड़ने लगे लेकिन वर्षा के लिए सकारात्मक असर न होने के कारण बारिश कुछ खास नहीं हो सकी।

अचानक बदला मौसम

संघनन वर्षा की वजह से मौसम में यह अचानक बदलाव आया। लेकिन यह अस्थायी था। मौसम विभाग ने बताया कि नमी वाली हवा दो हिस्सों से बिहार में प्रवेश की। एक चंपारण की ओर से। यह सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, सुपौल होते हुए आगे बढ़ी जबकि दूसरा उत्तर की ओर से गोरखपुर होते हुए पटना तक आ पहुंचा। चंपारण, सीतामढ़ी, पूर्णिया, सुपौल एवं आस-पास के इलाकों में बारिश का असर रहा। पटना में सोमवार की शाम हल्की बारिश हुई।