- 4 अपै्रल को फर्राशी टोला और 5 को संजय नगर स्थित गुरुद्वारा में सजेगा दरबार

- सिखों के 9वें गुरु श्री तेग बहादुर का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया

BAREILLY:

सिक्खों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर के प्रकाश पर्व पर संडे को नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। यहां रुद्रपुर से आई विशेष पालकी में श्रीगुरु ग्रंथ साहिब को विराजमान किया गया। चौकी चौराहा स्थित गुरुद्वारे से नगर कीर्तन का शुभारंभ हुआ, जो बटलर प्लाजा, पटेल चौक, अयूब खां चौराहा, नावल्टी चौराहा, कोतवाली, जिला अस्पताल, चौक बाजार होते हुए गली मनिहारन स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब पर आकर समाप्त हुआ।

बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

यहां विभिन्न स्कूलों के बच्चे, महिला संगत, रागी जत्थों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी। गतका पार्टी ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाए। सिख धर्म पर प्रकाश डालती हुई झांकियां प्रदर्शित की गईं। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने कीर्तन का स्वागत किया। साथ ही कीर्तन में चल रही संगत को जलपान ग्रहण कराया। ज्ञानी काला सिंह, एमपी ंिसह, सतनाम सिंह, कुलदीप सिंह सोढ़ी, परमजीत सिंह, गुरदीप सिंह, मालिक सिंह कालरा, जगजीत सिंह, आनंद मोहन, राजा चावला व अन्य मौजूद रहे।

चार को सजेगा कीर्तन दरबार

गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव सतनाम सिंह ने बताया कि आगामी चार अप्रैल शाम सात बजे से फर्राशी टोला स्थित गुरुद्वारे में कीर्तन दरबार सजाया जाएगा। इसमें रागी व प्रचारक गुरुवाणी से संगत को निहाल करेंगे। अगले दिन यानि 5 अप्रैल को संजय नगर स्थित गुरुद्वारे में दु:ख निवारण कार्यक्रम का आयोजन होगा। दोनों कार्यक्रमों में गुरु का अटूट लंगर बरताया जाएगा।