patna@inext.co.in

PATNA : मौर्यालोक में सौदर्यीकरण का काम शुरू होने की वजह से नगर निगम ने सभी दुकानदारों से कहा कि वे अपनी दुकान के सामने डस्टबिन जरूर रखें. साथ ही जब तक सौदर्यीकरण का काम पूरा नहीं होगा दुकानदारों और ग्राहकों को अपनी गाडि़यां मौर्यालोक परिसर से बाहर सड़क के किनारे लगानी होगी. नगर निगम ने बुधवार को निगम आयुक्त अनुपम कुमार सुमन और दुकानदारों के बीच हुई बैठक में यह निर्णय लिया.

छज्जे पर नहीं लगेगा एसी

निगम ने दुकानदारों से कहा है कि दुकानों के बाहर लगे फाल्स सिलिंग तार के लिए बने डक्ट को हटा लें ताकि उस जगह पर बिजली, टेलीफोन, सीसीटीवी आदि तारों के लिए के लिए ट्रे बनाया जा सके. साथ ही रेलिंग और छज्जे पर एसी नहीं लगाएं. इसके लिए साी दुकानों के बाहर लोहे का पोल लगाया जाएगा जिस पर एसी लगाना होगा.

फास्ट फूड की दुकानें एक जगह

मौर्यालोक परिसर में स्थित फास्ट फूट दुकानों को तोड़कर विवेकानंद की प्रतिमा के समीप एक जगह पर साी को शिट किया जाएगा. इसके अलावा कई और बिंदुओं पर निगमायुक्त और दुकानदारों के बीच वार्ता हुई. निगमायुक्त ने दुकानदारों से मौर्यालोक के सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार में सहयोग करने की अपील की.