एक मई से लागू होंगी बढ़ी हुई दरें

5 से 10 रुपये तक की हुई किराए में बढ़ोतरी

Meerut। मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लि। के तहत आने वाली एसी सिटी बसों के किराए में वृद्धि की गई है। अब यात्रियों को 5 से 10 रुपये बढ़ा हुआ किराया देना होगा। ये नई दरें एक मई से लागू होगी।

यह हुई है वृद्धि

किमी -वर्तमान किराया- बढ़ा किराया

4 किमी तक- 10 रूपये -10 रूपये

4.1 से 05 किमी - 15-15

5.1 से 08 तक- 15-20

08.1 से 10 तक- 20-25

10.1 से 12 तक- 20-30

12.1 से 14 तक- 25-35

14.1 से 17 तक-25-35

17.1 से 20 तक- 30 -40

20.1 से 23 तक- 30-40

23.1 से 25 तक- 35-40

25.1 से 28 तक- 35-45

28.1 से 35 तक- 45-50

35 से अधिक- 50-55

एसपीवी में एकरूपता लाने के लिए मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट लि। के तहत एसी सिटी बसों के किराए में वृद्धि की गई है। यह दरें एक मई से लागू होंगी।

संदीप लाहा, एमडी, रोडवेज