कलक्ट्रेट में आयोजित हुई तैयारियों के संबंध में बैठक

स्कूलों के प्रिंसिपल, समाजसेवियों ने की शिरकत

Meerut : मेरठ में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी। गुरुवार को गणतंत्र दिवस समारोह समिति की बैठक सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें रूट मार्च की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

 

सुबह 10 बजे से रूट मार्च

सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रूट मार्च 26 जनवरी को राजकीय इंटर कॉलेज से सुबह 10 बजे से निकलेगा, जो बेगमपुल से आबूलेन, सदर दाल मंडी होते हुए भैंसाली मैदान पहुंचेगा। रूट मार्च को राजकीय इंटर कॉलेज मैदान से मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि गुब्बारे उड़ाकर और हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रूट मार्च में स्कूलों के मार्च पास्ट, झांकियां, सरकारी और गैर सरकारी विभागों की झांकियां, एनसीसी एवं होमगार्ड के जवान, स्कूली बैंड, स्काऊट गाइड, व्यवसायिक बैंड शामिल होंगे।

 

प्रिंसिपल रहे मौजूद

गणतंत्र दिवस समारोह की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सरबजीत सिंह कपूर को सौंपी गई है। रूट मार्च के दौरान स्वास्थ्य विभाग की दो एंबुलेंस, चिकित्सक की टीम जीवन रक्षक दवाइयों के साथ शामिल होगी। बैठक में एसीएमओ डॉ। जीके मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश कुमार चौधरी, जीआईसी प्रधानाचार्य फतेहचंद, जीजीआईसी प्रधानाचार्या रंजनी रानी शंखधर, डॉ। मनु भारद्वाज, मनीष शारदा, मंडी सचिव नरेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

भैंसाली मैदान में होंगे कार्यक्रम

रूट मार्च के बाद भैंसाली मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कला प्रदर्शन के कार्यक्रम होंगे। जिसमें पांच ¨हदी माध्यम स्कूल और पांच अंग्रेजी माध्यम स्कूल हिस्सा लेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया है कि नगर निगम और कैंट बोर्ड से तीन-तीन सफाई कर्मियों को स्वच्छ भारत मिशन के लिए उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। जिसमें एक-एक महिला शामिल होगी।