-एसएसपी के आदेश पर कर्नलगंज थाने में धमकी देने वाले शख्स पर दर्ज हुई रिपोर्ट

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के शोध प्रवेश परीक्षा में सफल न होने पर एक अभ्यर्थी ने प्रोफेसर को धमकी दी है। जहां प्रोफेसर ने धमकी मिलने की जानकारी एसएसपी को दी। कर्नलगंज पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर प्रोफेसर को धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस धमकी देने वाले शख्स की तलाश कर रही है।

मिंटो रोड मोहल्ले में रहने वाले कृष्ण कुमार इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पद पर है। आरोप है कि एक शख्स ने उन्हें फोन पर धमकी दी है। धमकी देने वाले छात्र का कहना है कि अगर उसका चयन शोध प्रवेश परीक्षा में चयन नहीं होता है। तो अंजाम भुगतने को तैयार रहो, उधर धमकी मिलने के बाद प्रोफेसर ने इस बात की शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी के आदेश पर आरोपित शख्स के खिलाफ कर्नलगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ली। इंस्पेक्टर सत्येन्द्र सिंह का कहना है कि धमकी देने वाले शख्स की तलाश की जा रही है। सर्विलांस की मदद से मोबाइल लोकेशन ट्रेस की जा रही है।