- रेलवे के जीएम ने किया कानपुर-झांसी ट्रैक का इंस्पेक्शन, राइडिंग क्वालिटी में सुधारने के दिए आदेश

kanpur@inext.co.in

kanpur. एनसीआर रीजन के जीएम ने सैटरडे को यशवंतपुर-गोरखपुरएक्सप्रेस से झांसी-कानपुर रेलवे ट्रेक का विंडो ट्रेलिंग इंस्पेक्शन किया. जिसमें उन्होंने रेलवे ट्रेक का जायजा लिया. इसके साथ उन्होंने इंस्पेक्शन के दौरान इलाहाबाद मंडल पीआरओ अमित मालवीय ने बताया जीएम राजीव चौधरी ने इंस्पेक्शन के दौरान ट्रैक किनारे पड़े स्क्रेप को हटाने व राइडिंग क्वालिटी में सुधार करने के लिए स्विच एक्सपेंशन ज्वाइंट, क्रासिंग व यार्ड के अनुरक्षण के स्तर में सुधार लाने का आदेश अधिकारियों को दिया है.

पैसेंजर्स सुविधाअों पर चर्चा

रेलवे अधिकारियों ने बताया एनसीआर जीएम राजीव चौधरी ने कानपुर सेंट्रल पर अपने सैलून में रेलवे अधिकारियों के साथ पैसेंजर्स की सुविधाओं को लेकर चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने कानपुर सेंट्रल के विभिन्न प्लेटफार्म पर लगाई जा रही लिफ्ट के निर्माण कार्य की प्रोग्रेस रिपोर्ट भी देखी.