क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ: रिम्स नियमावली के तहत नया टाइम टेबल लागू होने के बाद पहले ही दिन डायरेक्टर डॉ. डीके सिंह ने इमरजेंसी में धरना दे दिया. छुट्टी का दिन होने के बावजूद वह सुबह से ही लगभग दो घंटे इमरजेंसी में सीएमओ के चैंबर में बैठे रहे. इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों का अटेंडेंस चेक किया. वहीं देर तक हॉस्पिटल की व्यवस्था का भी जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों और डॉक्टरों से कहा कि अपनी ड्यूटी करते रहें. साथ ही कहा कि ड्यूटी पर टाइम से नहीं आने वालों पर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब हो कि डॉक्टर ड्यूटी के बावजूद मनमाना समय पर हॉस्पिटल से गायब हो जाते थे. इस कारण मरीजों को काफी परेशानी होती थी. ऐसे में डायरेक्टर ने डॉक्टरों की ड्यूटी का टाइम सुबह 9 से शाम 5 बजे तक फिक्स कर दिया है.

लेट आए तो कट जाएगा पेमेंट

डायरेक्टर ने शनिवार से रिम्स में नियमावली के तहत ड्यूटी का टाइम टेबल फिक्स कर दिया है. इसके तहत डॉक्टरों और स्टाफ्स के लिए 9 से पांच बजे की ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है. वहीं लेट आने वालों का पेमेंट भी काटने का आदेश दिया है. इतना ही नहीं, ड्यूटी से गायब पाए जाने पर भी एक्ट के तहत कार्रवाई होगी.