RANCHI: जीएसटी लागू हुआ जुलाई से और बिल भेजा जून से। जी हां, रिम्स में मरीजों को डाइट देने वाली आउटसोर्स कंपनी ने जून से लेकर अगस्त तक तीन महीने का बिल करीब डेढ़ करोड़ भेजा है, जिसमें जीएसटी भी जोड़ा गया है। जबकि पूरे देश में जीएसटी एक जुलाई से लागू हुआ है। इतना ही नहीं, कंपनी ने मरीजों को डाइट क्00 रुपए में देने का एग्रीमेंट किया था, लेकिन अब काम शुरू हो गया तो जीएसटी भी मांग रहा है।

क्00 रुपए का एग्रीमेंट, अब चाहिए जीएसटी

प्राइम सर्विसेज दिल्ली की कंपनी है। जिसने रिम्स में मरीजों को खाना देने के लिए करार किया है। और हर मरीज के डाइट के लिए क्00 रुपए दिया जा रहा है। इसके लिए प्रबंधन ने टेंडर निकाला था और कई कंपनियों ने टेंडर डाला था। जिसमें प्राइम ने क्00 रुपए में मरीजों को डाइट देने की बात कही थी। तीन महीने सर्विस देने के बाद कंपनी ने रिम्स प्रबंधन को लेटर लिखा है। जिसमें कहा गया है कि रिम्स प्रबंधन ने उन्हें क्00 रुपए प्रति मरीज के हिसाब से पेमेंट कर दें। वही गुड्स एंड सर्विस टैक्स का भुगतान अलग से करने और फाइल को आगे बढ़ाने को कहा है।