PATNA : पटना विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए सीनेट हॉल से रिंग बस सर्विस की 35 साल बाद शुरुआत की गई। अभी यह ट्रायल के तौर पर शुरू किया गया है। बस का नियमित परिचालन जुलाई से शुरू होगा। परिवहन विभाग के मंत्री संतोष निराला और सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने अत्याधुनिक सुविधा से लैस चार बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पटना यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ रास बिहारी प्रसाद सिंह, प्रो वीसी डॉ डॉली सिन्हा, रजिस्ट्रार कर्नल मनोज मिश्रा शिक्षकगण और छात्र संघ के अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज उपस्थित थे। पुसू कोषाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल चार बसें ट्रॉयल के तौर पर गांधी मैदान से एनआईटी तक चलेगी। इसका शुल्क पांच रुपये है। जल्द ही अन्य बस रूट्स का निर्धारण किया जाएगा।