हर मुसलमान आतंकवादी नहीं होता
कानपुर।
ऋषि कपूर की फिल्म 'मुल्क' का ट्रेलर आउट हो चुका है। फिल्म का ये ट्रेलर वीडियो काफी इंटेंस है जिसमें ऋषि कपूर एक ऐसे मुसलमान की भूमिका में हैं जिस पर देशद्रोही होने का आरोप लगता है। वहीं तापसी पन्नू अदालत में उनकी वकालत करते नजर आ रही हैं। फिल्म बस इतना मैसेज देना चाहती है कि हर मुसलमान आतंकवादी नहीं होता। ऋषि कपूर अपने साथ-साथ अपने पूरे परिवार पर लगे आतंकवादी होने के आरोपों से बाहर निकलना चाहते हैं जिसमें उनकी मदद तापसी करती हैं। ट्रेलर में पूरा समाज ऋषि कपूर के परिवार के खिलाफ हो जाता है। यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...


ये हैं फिल्म के मुख्य किरदार
फिल्म में प्रतीक बब्बर, आशुतोष राणा, रजत कपूर और मनोज पहवा भी अभिनय करते दिखेंगे। फिल्म में ऋषि कपूर और तापसी के बाद इन सभी किरदारों का अहम रोल है। मनोज फिल्म के ट्रेलर में ऋषि कपूर के छोटे भाई की भूमिका निभा रहे हैं तो प्रतीक उनके बेटे का रोल करते दिख रहे हैं। वहीं आशुतोष राणा विपक्षी वकील की भूमिका में दिखे। ट्रेलर के शुरुआत के एक सीन में प्रतीक किसी कमरे में कैद होते हैं और पुलिस उन्हें चारों ओर से घेर लेती है। ऐसे में ऋषि उसे फोन करके घर बुलाते हैं तो प्रतीक कहते हैं, 'अभी नहीं आ सकेंगे। हम अपने मजहब के लिए लडा़ई पर निकले हैं। खुदा हाफिज'  
mulk trailer : एक मुकदमा 'मुल्क' से प्यार साबित करने का
इस दिन होगी रिलीज
फिल्म में समाज और रिश्तेदार सभी ऋषि कपूर के मुसलमान परिवार के खिलाफ होते हैं। उनके समर्थन के लिए कोई उनके साथ नहीं होता। फिल्म में समाज में फैली मुसलमानों के आतंकवादी होने जैसी बातों को अहम मुद्दा बनाया गया है। ट्रेलर में फिल्म की कहानी इसी धारणा के इर्द-गिर्द घूमती दिखती है। फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा कर रहे हैं और फिल्म के प्रोडक्शन का काम भी यही संभाल रहे हैं। फिलहाल फिल्म की रिलीज की बात करें तो ये 3 अगस्त से सिनेमा घरों में दिखाई जाएगी।  
mulk trailer : एक मुकदमा 'मुल्क' से प्यार साबित करने का

यहां देखें फिल्मों के संस्कारी बाउजी आलोक नाथ की 'असंस्कारी' तस्वीरें, आखें फटी रह जाएंगी


'संजू' की अब तक की कमाई ने आने वाली फिल्मों के लिए खडी की ये 6 मुसीबतें, 300 करोड़ से सिर्फ इतना दूर

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk