ALLAHABAD: उप्र लोक सेवा आयोग ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी यानि आरओ, एआरओ भर्ती 2017 की प्रारंभिक परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। आरओ व एआरओ सामान्य चयन व विशेष चयन के जरिए 465 पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा आठ अप्रैल को कराई जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से पूर्वान्ह 11.30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक आयोजित कराई जाएगी।

आरओ व एआरओ परीक्षा के लिए आगरा, इलाहाबाद, बरेली, इटावा, फैजाबाद, गोरखपुर, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा व बाराबंकी जैसे जनपदों में परीक्षा केन्द्र बनाया जाएगा। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि पांच-पांच सौ अभ्यर्थियों की क्षमता वाले केन्द्रों से समुचित व्यवस्था किए जाने के लिए सोलह मार्च तक जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है।