फ्लैग : बढ़ रहे सड़क हादसों के बाद हरकत में आया जिला प्रशासन

- 1000 या उससे अधिक स्टूडेंट्स वाले स्कूल होंगे चिन्हित

- हर स्कूल को एक टीचर को बनाना होगा नोडल अधिकारी

- आरटीओ को बताना होगा कितने बच्चे टू व्हीलर से आते हैं स्कूल

BAREILLY:

शहर में बढ़ रहे सड़क हादसों को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक बड़ा फैसला किया है। डीआईओएस के मुताबिक, 18 साल से कम उम्र के वे स्टूडेंट जो टू व्हीलर से स्कूल आते हैं, उन पर रोक लगाई जाएगी। पकड़े जाने पर चालान भी कटेगा। डीएम वीरेंद्र सिंह ने डीआईओएस को शहर के उन स्कूलों को चिह्नित करने को कहा है, जहां 1000 या उससे अधिक स्टूडेंट्स पढ़ते हैं। उन्हें यह भी चेक करना होगा कि इन स्कूलों में कितने बच्चे बाइक, स्कूटर या फिर स्कूटी से आते है। इसके लिए प्रत्येक स्कूल में एक टीचर को नोडल अधिकारी बनाना होगा, जो आरटीओ को सभी अपडेट देगा।

डीएम वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में वेडनेसडे को हुई जिला सड़क सुरक्षा की समिति की बैठक में कई अन्य फैसले भी किए गए। बैठक में पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, रोडवेज, स्कूलों के प्रिसिंपल और नगर निगम के अफसर श्ामिल थे।

मदद करने वालों की बनेगी सूची

बैठक में तय हुआ कि हाइवे पर होने वाली दुर्घटनाओं के बाद मदद करने वालों की सूची बनाकर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। हिट एंड रन मामलों में घायल को 12,500 और मृतक के परिजनों को 25000 हजार रुपए मुआवजे के तौर पर ि1दए जाएंगे।

नियम पहले से हैं, बस जारी हुए लागू करने के निर्देश

नगर निगम और पीडब्ल्यूडी को निर्देश

- शहर की सभी सड़कों पर जेब्रा क्रॉसिंग होगी

- चौराहों पर लगे शाइन बोर्ड, बैनर, होर्डिग्स हटेंगी

- मुख्य सड़कों पर बने 19 कट जल्द बंद होंगे।

आरटीआे को आदेश

- चीनी मिलों में जाने वाले ट्रैक्टरों पर रिफ्लेक्टर लगवाएं

- टैम्पो को लाइन में खड़ा करने के लिए जगह चिह्नित हो

- उन हाईवे पर साइन बोर्ड और रिफ्लेक्टर लगेंगे, जहां नहीं है।

आबकारी, पुलिस और परिवहन के लिए

- शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई करें।

- बगैर हेलमेट और बिना डीएल गाड़ी चलाने वालों के चालान काटें।

-----------------------

जिले में ऐसे 11 ब्लैक स्पॉट पर सुरक्षा के लिए साइन बोर्ड आदि लगाने के निर्देश दिए, जहां हादसे की संभावना ज्यादा रहती है।

क्या है ब्लैक स्पॉट

उन जगहों को ब्लैक स्पॉट घोषित किया जाता है जहां पर तीन साल में 5 बड़े हादसे हुए हों या फिर तीन साल में 10 लोगों की मौत हो चुकी हो। बरेली जिले में ऐसे 11 स्पॉट को चिह्नित किया गया है।

यह है 11 ब्लैक स्पॉट

हाइवे नंबर स्पॉट का नाम थाना

1. एनएच 8, मयूर वन चेतना केंद,्र इज्जतनगर

2. एनएच 8, नवदिया झादा चौराहा, बिथरी चैनपुर

3. एनएच 24, कटिया नदी पुल, कैंट

4. एनएच 74 : रिठौरा, हाफिजगंज

5. एनएच 74, लभेड़ा, हाफिजगंज

6. एनएच 74, बकैनिया चौराहा, हाफिजगंज

7. एनएच 530, सिधोली चौराहा, मीरगंज

8. एनएच 530, नल नगरिया तिराहा, मीरगंज

9. एसएच 37, रिछा फाटक, देवरनिया

10. एसएच 37, सेमीखेड़ा पेट्रोल पंप, देवरनिया

11. एसएच 37, कठेर्रा ढाल, देवरनिया