-शासन से आए आदेश के बाद फिर से शुरू होगा अभियान

kanpur@inext.co.in

KANPUR : शहर की रोड्स को गड्ढों से एक बार फिर मुक्त किया जाएगा। शासन से आए आदेश के बाद नगर निगम ने कार्य की प्रक्रिया शुरू कर दी है। तीन मीटर से अधिक चौड़ी गड्ढे वाली सड़कों को इस अभियान में शामिल किया गया है। स्थानीय निकाय के प्रभारी निदेशक राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी के मुताबिक 10 परसेंट कार्यो को 1 हफ्ते में पूरा करना है। सड़कों को गढ्डा मुक्त, नवीनीकरण, निर्माणाधीन कार्यो की इंटरनल जांच भी कराने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि शहर में पिछले साल से अब तक लगभग 50 करोड़ से ज्यादा का बजट गड्ढा मुक्त में खर्च किए जा चुका है, लेकिन अभियान में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग कर खानापूर्ति कर दी जाती है। इस बार अभियान के बाद गड्ढा मुक्त हो चुकी सड़कों की थर्ड पार्टी जांच भी कराई जाएगी।