-आरटीओ व रोडवेज अधिकारियों संग समीक्षा बैठक में बोले परिवहन मंत्री

सूबे के परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने आरटीओ व रोडवेज अधिकारियों संग समीक्षा मीटिंग में यात्री सुविधाओं पर खासा जोर दिया। आरएम केके शर्मा की ओर इशारा करते हुए परिवहन मंत्री बोले कि रोडवेज वर्कशॉप में खड़ी खटारा बसों को नीलाम कराएं और यात्री सुविधाओं पर भी ध्यान रखें। सोशल मीडिया पर रोडवेज की स्कैनिया, वॉल्वो, जनरथ बसेज में एसी नहीं चलने, डैमेज सीट, पर्दे नदारद, बोतल बंद पानी नहीं मिलने आदि कम्प्लेन की भरमार रहती हैं। इस दौरान परिवहन मंत्री ने कैंट बस स्टेशन पर इन, आउट के लिए कम्प्यूटर, कम्प्यूटर ऑपरेटर रखने, आउट शोर्सिंग स्टाफ का समय पर वेतन देने आदि का निर्देश दिया। यही नहीं, पीएम के गोद लिए गांव से बस चलाने और यात्री शेड बनाने का भी निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने बिहार व छत्तीसगढ़ राज्य से परमिट रिन्यूअल करने के साथ अनुबंधित बसों को तेल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।