बीजेपी ने की टिप्पणी
सिर्फ इतना ही नहीं, उनपर ये भी आरोप है कि इसके बाद उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मियों को ये वीडियो डिलीट करने को भी कहा. गौरतलब है कि रॉबर्ट वाड्रा यहां एक जिम के एक्विपमेंट लॉन्च के मौके पर पहुंचे थे. मगर रिपोर्टर के सवाल पर वो अपना आपा खो बैठे. इस मुद्दे पर तुरंत टिप्पणी देते हुए बीजेपी ने कहा कि जिस तरह से वाड्रा ने मीडिया पर गुस्सा उतारा है, उससे लगता है कि उनका दामन पाक-साफ नहीं है.

वाड्रा ने दी सफाई
वहीं कांग्रेस ने रॉबर्ट वाड्रा का बचाव करने की कोशिश की है. इस क्रम में कांग्रेस ने तो उलटे मीडिया पर ही निशाना साध दिया. विवाद के ज्यादा बढ़ जाने के बाद वाड्रा ने दफ्तर पहुंचकर अपनी ओर से सफाई दी. उन्होंने कहा कि ये एक निजी कार्यक्रम था और मीडिया को वहां नहीं मौजूद होना चाहिए था. रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि उन्हें लगा कि वो अंदर का ही कोई निजी फोटोग्राफर है, जो उनसे सवाल पूछ रहा है्. ऐसे में वो नहीं जानते थे कि सवाल पूछने वाला एएनआई का रिपोर्टर है.

फिर विवादों में घिरे वाड्रा  
मीडिया से बदसलूकी करते कैमरे में दिख रहे रॉबर्ट वाड्रा की सफाई में कांग्रेस या उनका दफ्तर चाहे कुछ भी बातें करे, लेकिन सियासी हल्कों में वाड्रा के इस बर्ताव को लेकर बड़ी हलचल मच गई है. इस तरह से रॉबर्ट वाड्रा एक बार फिर चारों ओर से बुरी तरह से विवादों में घिर गए हैं और इसी के साथ एक बार फिर कांग्रेस लग गई है उनका बचाव करने की जुगत में.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk