कानपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा इन दिनों अपनी फॉर्म को लेकर जूझ रहे हैं। विंडीज के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में रोहित रन बनाने में नाकाम रहे। पहले मैच को छोड़ दिया जाए तो पिछले दो मैचों में वह पूरी तरह फ्लॉप रहे। विशाखापत्तनम वनडे में जहां रोहित 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे वहीं पुणे वनडे जिसमें भारत को हार मिली, इस मैच में रोहित 8 रन ही बना पाए। खैर इंटरनेशनल क्रिकेट में हिटमैन रोहित के बल्ले से रन भले न निकल रहे मगर वह गली क्रिकेट में लंबे-लंबे शॉट जरूर लगा रहे।

गली क्रिकेट खेलकर चौथे वनडे में उतरे रोहित शर्मा,पिछले दो मैचों में रहे थे फ्लॉप

शनिवार को पुणे वनडे हारने के बाद भारतीय टीम चौथे वनडे के लिए मुंबई रवाना हो गई। यहां रोहित को लगा कि उन्हें प्रैक्टिस के लिए गली क्रिकेट खेलना चाहिए। बस फिर क्या सड़क पर हो रहे एक मैच में वह भी खेलने चले गए। रोहित की पत्नी रितिका ने रोहित का सड़क पर खेलते एक वीडियो बनाया और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया।

गली क्रिकेट खेलकर चौथे वनडे में उतरे रोहित शर्मा,पिछले दो मैचों में रहे थे फ्लॉप

इस वीडियो में आप देखेंगे कि रोहित बरमूडा पहनकर गली क्रिकेट खेल रहे हैं। हालांकि वह इतने सीनियर खिलाड़ी हैं तो बाकी लड़कों ने उन्हें बैटिंग का मौका दे दिया। यहां रोहित एक बड़ा शॉट लगाते हैं और गेंद पेड़ में खो जाती है। खैर रोहित का इस तरह खेलना उनके साथी खिलाड़ियों को काफी खुशी दे गया।

गली क्रिकेट खेलकर चौथे वनडे में उतरे रोहित शर्मा,पिछले दो मैचों में रहे थे फ्लॉप

पहले वनडे में खेली थी शानदार पारी

आपको बता दें दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार शुरुआत की थी। गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे में रोहित ने कोहली के साथ मिलकर 200 से ज्यादा की पार्टनरशिप की थी। यही नहीं ओपनिंग में आए रोहित अंत तक क्रीज पर डटे रहे और भारत को मैच जिताकर लौटे। हिटमैन रोहित ने इस पारी में 152 रन बनाए थे।

2018 जैसी बल्लेबाजी कोहली ने पूरे करियर में नहीं की, ये आंकड़े देख खुली रह जाएंगी आंखे

कोहली-रोहित ने मिलकर 50 सेकेंड में मार दिए 11 छक्के, जानिए कैसे

Cricket News inextlive from Cricket News Desk