कानपुर। वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया इस समय जबरदस्त फॉर्म में है। आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक पर मौजूद इंग्लैंड के बाद दूसरा नाम भारत का ही आता है। भारत के सीमित ओवरों में अच्छे परफॉर्म की वजह कप्तान विराट कोहली हैं। कोहली लगातार टीम के लिए रन बनाते हैं। ऐसा वह सालों से करते आ रहे। मगर अब टीम इंडिया में कोहली को टक्कर देना वाला खिलाड़ी आ गया है, वो कोई और नहीं बल्कि ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं। पिछले कुछ सालों में रोहित ने जिस तेजी से रन बनाए हैं वह काबिलेतारीफ है। क्रिकइन्फो के मुताबिक, साल 2018 में वनडे में विराट के बल्ले से जहां 6 शतक निकले तो रोहित ने 5 लगाए।

टीम इंडिया में एक कोहली कम था जो दूसरा आ गया,जमकर बना रहा रन

2018 में रोहित बनाम कोहली

विराट से एक साल पहले वनडे डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा ने शुरुआती मैचों में कुछ बेहतर परफॉर्म नहीं किया था। यही वजह थी कि वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे। रोहित के वनडे करियर का टर्निंग प्वॉइंट साल 2013 रहा। 2013 के बाद रोहित के बल्ले से जमकर रन निकले। एक तरफ विराट नए-नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे थे तो रोहित उनके पीछे आते गए। पिछले पांच सालों की लिस्ट उठाकर देख लें, जहां-जहां विराट नंबर एक पर हैं तो रोहित दूसरे पायदान पर हैं। यानी कि दोनों की बल्लेबाजी में बस मामूली सा अंतर है। इस बात को आप ऐसे समझ सकते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में जो कंपटीशन सचिन और द्रविड़ के बीच होता था आज वनडे क्रिकेट में विराट और रोहित के बीच है।

टीम इंडिया में एक कोहली कम था जो दूसरा आ गया,जमकर बना रहा रन

पिछले 5 सालों में रोहित बनाम कोहली

किसने बनाए ज्यादा रन

2013 के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली के बल्ले से वनडे में कुल 5692 रन निकले। वहीं उप-कप्तान रोहित ने 4911 रन बनाए।

किसका एवरेजस सबसे ज्यादा

पिछले पांच सालों में कम से कम 2000 रन बनाने के बाद जिस खिलाड़ी का औसत सबसे ज्यादा रहा वो विराट कोहली हैं। कोहली ने जहां 72.05 की औसत से रन बनाए तो वहीं रोहित ने 62.96 की औसत से।

किसने लगाए कितने शतक

साल 2013 के बाद विराट कोहली ने पांच सालों में 23 वनडे शतक ठोंक दिए। हालांकि रोहित उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं, रोहित के नाम कुल 19 शतक हैं।

टीम इंडिया में एक कोहली कम था जो दूसरा आ गया,जमकर बना रहा रन

बतौर ओपनर सबसे ऊपर

विराट को वनडे में कड़ी टक्कर दे रहे रोहित शर्मा ने पिछले पांच सालों में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, 2013 के बाद से रोहित वनडे में कुल 4893 रन बना चुके हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरा नाम उनके साथी खिलाड़ी शिखर धवन का आता है। धवन के नाम 4229 रन दर्ज हैं।

कोहली छूटे जा रहे पीछे, अपने कप्तान से इन 3 मामलों में आगे निकल गए रोहित शर्मा

रोहित ने वनडे में ऐसा कौन सा रिकॉर्ड बना दिया कि, उसके आसपास भी नहीं सचिन और कोहली

Cricket News inextlive from Cricket News Desk