रोमनी ने कहा लड़ सकता हुं चुनाव

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के संबंध में एक अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार मिट रोमनी ने डोनेटर्स की मीटिंग में कहा है कि वह आगामी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने पर विचार कर सकते हैं. रिपोर्ट कहती है कि रोमनी ने न्यूयॉर्क में आयोजित डोनेशन मीटिंग में लगभग 30 डोनेटर्स से कहा कि वे अपने दोस्तों से कहें कि वे चुनाव लड़ने वाले हैं. गौरतलब है कि अमेरिका में 2016 में अगले राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. इसके साथ ही यह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की आखिरी पारी है. इससे पहले साल 2012 में भी वह रिपब्लिकन उम्मीदवार बने थे लेकिन राष्ट्रपति ओबामा को दोबारा प्रेसीडेंट बनने का मौका मिला.

रिपब्लिकन पार्टी में दिक्कत

मिट रोमनी की घोषणा के बाद से रिपब्लिकन पार्टी में उम्मीदवारी की मुश्किल खड़ी हो गई है. दरअसल पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के भाई और फ्लोरिडा के गवर्नर जेब बुश ने भी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. विशेषज्ञों के अनुसार अमेरिकन पॉलिटिकल एनालिस्ट मिट रोमनी ने यह घोषणा करके चौंका दिया है क्योंकि उनके राजनैतिक करियर को समाप्त माना जा रहा है. इसके साथ ही रोमनी के स्पोक्सपर्सन रयान विलियम्स ने कहा कि उन्हें इस बारे में बिलकुल भी नही पता था.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk