-बसों के आवागमन के लिए बदला शहर का रूट

-आने-जाने के लिए अलग-अलग हुए बसों के रास्ते

GORAKHPUR: शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए बसों के संचालन का रूट तय कर दिया गया है। अलग-अलग जगहों से आवागमन करने वाली बसों का रूट तय होने पर किसी की मनमानी नहीं चलेगी। इस बदलाव में रेलवे स्टेशन से गोरखनाथ मंदिर तक रूट को जाम से मुक्त करने का प्रयास किया गया है। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि निर्धारित रूट के अलावा इधर-उधर से बसों का संचालन होने पर पुलिस कार्रवाई करेगी। इस बदलाव से गोरखनाथ मंदिर, कूड़ाघाट और मोहद्दीपुर में लगने वाला जाम रोका जा सकेगा।

इस रूट से चलेंगी बसें

-रेलवे रोडवेज बस स्टैंड से देवरिया और कुशीनगर की ओर जाने वाली बसें सीएस चौराहा, छात्रसंघ भवन चौराहा, पैडलेगंज, तारामंडल, खोराबार बाईपास होते हुए देवरिया बाईपास से होते हुए जाएंगी।

-देवरिया से आने वाली बसें खोराबार बाईपास, कूड़ाघाट, मोहद्दीपुर, सीएस चौराहा होते हुए रेलवे रोडवेज बस स्टैंड पर जा सकेंगी।

-कुशीनगर से आने वाली बसें जगदीशपुर, कोनी मोड़, कुसम्ही बाजार, एयरपोर्ट, कूड़ाघाट, मोहद्दीपुर, सीएस चौराहा होते हुए रेलवे बस स्टेशन पर जाएंगी।

-रेलवे रोडवेज बस डिपो से सोनौली और महराजगंज की ओर जाने वाली बसें सीएस चौराहा, मोहद्दीपुर, कौआबाग, पादरी बाजार, खजांची चौराहा होते हुए जाएंगी।

-सोनौली से आने वाली बसें बरगदवां तिराहा से फर्टिलाइजर, खजांची चौराहा, पादरी बाजार, कौआबाग, मोहद्दीपुर से सीएस चौराहा, रेलवे रोडवेज बस स्टैंड पर जाएंगे।

-महराजगंज से आने वाली बसें भटहट, मेडिकल कालेज रोड, खजांची चौराहा, पादरी बाजार, कौआबाग, मोहद्दीपुर, सीएस चौराहा से रेलवे बस स्टैंड पर जाएंगे।