ऐसे समय में जब नेल्सन मंडेला हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं उनके परिजन अंतिम संस्कार को लेकर कोर्ट पहुंच गए हैं. विवाद इस बात को लेकर है कि उनकी मृत्यु होने पर उनका अंतिम संस्कार कहां होगा.

मंडेला के 16 फैमिली मेंबर्स ने शुक्रवार को एक स्थानीय अदालत में इस केस की त्वरित सुनवाई के लिए एप्लीकेशन दी है. इसका उद्देश्य मंडेला के पोते मांडला पर दबाव बनाना है कि उनकी मृत्यु के बाद शव मंडेला के फैमिली मेंबर्स के हवाले किया जाए. जिसे उनकी इच्छा के मुताबिक उनके पैतृक गांव में दफनाया जाए. मांडला ने परिवार की सहमति के बगैर मंडेला के तीन बच्चों के शव को वर्ष 2011 में कब्र से निकलवा लिया था.

देखने वाला होगा कि मंडेला की फैमिली मेंबर्स के बीच चल रही कानूनी जंग का नतीजा क्या निकलता है. साउथ अफ्रीका में रंगभेद के खिलाफ आंदोलन के जरिए अश्वेतों को उनका अधिकार दिलाने वाले मंडेला इस पूरे विवाद से शायद ही खुश हों.

International News inextlive from World News Desk