आरएसएस द्वारा नवादा में आयोजित संघ शिक्षा कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

patna@inext.co.in
PATNA : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार को बिहार पहुंचे। संघ प्रमुख के पटना पहुंचने पर स्वयंसेवकों ने उनका भव्य स्वागत किया। पटना एयरपोर्ट से भागवत कड़ी सुरक्षा के बीच संघ कार्यालय पहुंचे। राजेंद्र नगर स्थित संघ कार्यालय में स्वयंसेवकों ने उनका विधिवत अभिनंदन किया। दोपहर में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भागवत से शिष्टाचार मुलाकात की। मोहन भागवत शाम को नवादा के लिए रवाना हुए।

165 स्वयंसेवकों को करेंगे संबोधित

भागवत शुक्रवार तक बिहार में हैं। वह नवादा में आयोजित संघ के द्वितीय प्रशिक्षण वर्ग में बिहार-झारखंड के चुने हुए 165 स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे। तीन दिनों तक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वे 25 मई को वे पटना से नागपुर लौट जाएंगे। संघ के क्षेत्र प्रचारक राजेश पांडेय ने बताया कि बिहार-झारखंड के चुने हुए स्वयं सेवकों को संघ शिक्षा द्वितीय वर्ष के लिए 19 मई से नौ जून तक चलने वाले शिविर में प्रशिक्षित किया जाएगा।