JAMSHEDPUR: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस), झारखंड प्रांत द्वारा बालीगुमा स्थित आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष का 20 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्घाटन सोमवार को प्रांत संघचालक सच्चिदानंद लाल ने भारत माता पूजन के साथ किया।

स्वयंसेवकों की कार्यदक्षता बढ़ाने के लिए संघ हर साल प्रशिक्षण वर्ग आयोजित करता है, जो इस वर्ष 20 मई से 10 जून तक चलेगा। इस अवसर पर प्रांत प्रचारक रविशंकर ने झारखंड के विभिन्न जिलों से आए शिक्षार्थी का अभिनंदन करते हुए वर्ग की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस वर्ग के लिए प्रेम अग्रवाल (रांची के वर्गाधिकारी), इस वर्ग के लिए वर्ग कार्यवाह सुरेंद्र प्रताप सिंह (कोडरमा), वर्ग के पालक अधिकारी व वरिष्ठ प्रचारक शिवमूर्ति जी, वर्ग के मुख्य शिक्षक मोहन कच्छप (चक्रधरपुर), सह मुख्य शिक्षक मंटू जी, वर्ग बौद्धिक प्रमुख विगेंद्र कुमार, सह बौद्धिक प्रमुख अरविंद त्रिपाठी, सेवा प्रमुख जयगोपाल जी बनाए गए हैं। वर्ग के लिए सर्व व्यवस्था प्रमुख का दायित्व मनोज गिरी को दिया गया है। प्रशिक्षण वर्ग में झारखंड के सभी जिलों से 330 शिक्षार्थी शामिल हैं, जो विभिन्न पेशे से जुड़े हैं। इसी परिसर में संघ का घोष वर्ग भी होगा, जिसमें 109 शिक्षार्थी घोष वादन सीखेंगे। व्यवस्थित दिनचर्या द्वारा संचालित इस वर्ग में संघ के प्रांतीय, क्षेत्रीय व केंद्रीय अधिकारियों का मार्गदर्शन शिक्षार्थियों को मिलेगा। कठोर दिनचर्या का पालन करते हुए इस वर्ग में प्राप्त निपुणता से स्वयंसेवक अपनी अपनी दक्षता को प्राप्त करेंगे।