नई आबकारी नीति से ठेकेदारों का खत्म होगा वर्चस्व

बेदाग लोगों को आवंटन में दिया जाएगा मौका

Meerut। आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों में ठेकेदारों का वर्चस्व खत्म करने के लिए नियमों को कड़ा कर दिया है। अब नय नियम के तहत केवल उसी को ठेके का आवंटन होगा, जिसका थाने का रिकार्ड बेदाग होगा।

पारदर्शिता के लिए उठाया कदम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने आबकारी विभाग में पारदर्शिता लाने के लिए 2019-2020 की नई आबकारी नीति में कई नियम बदल डाले हैं। जिसके तहत अब ठेके का आवंटन उसी ठेकेदार को किया जाएगा, जिसका थाने में कोई आपराधिक रिकार्ड दर्ज नहीं होगा।

थाने से ऑनलाइन सर्टिफिकेट

नई आबकारी नीति से शराब की ठेकेदारी में गुंडाराज खत्म हो जाएगा। कारण, पहले तहसील में कैरेक्टर सार्टिफिकेट जमा करना होता था। जिसमें आपराधिक रिकार्ड का ब्योरा सामने नहीं आ पाता था। मगर अब थाने से ऑनलाइन सार्टिफिकेट आने से आवंटन कराने वाले का पूरा डाटा निकलकर आ जाएगा। इससे पता चला जाएगा कि ठेके के लिए आवंटन करने वाला बेदाग छवि का है या नहीं। जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार का कहना है कि ठेकों में पारदर्शिता लाने के लिए शासन ने यह कदम उठाया है।