- बालरोग अस्पताल में तीन बच्चों की मौत की अफवाह से मचा हड़कंप, सीडीओ ने चेक की व्यवस्थाएं

KANPUR: बालरोग अस्पताल में आक्सीजन की कमी से तीन बच्चों की मौत की अफवाह से शनिवार को हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सीडीओ अरूण कुमार बालरोग अस्पताल पहुंचे और ऑक्सीजन सप्लाई की जानकारी लेने के साथ डेथ सर्टिफिकेट का रजिस्टर चेक किया। कोई मौत नहीं होने पर सभी ने चैन की सांस ली। अफवाह फैलने पर एसआईसी डॉ। आरसी गुप्ता, हैलट के सीएमएस डॉ। एनसी त्रिपाठी, बालरोग अस्पताल के सीएमएस डॉ। एके आर्या मौके पर पहुंचे और सभी व्यवस्थाओं व सुविधाओं को चेक किया। डॉ.आरसी गुप्ता ने बताया कि पूरे अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। बच्चों की मौत की खबर गलत है। वहीं बालरोग अस्पताल के सीएमएस डॉ। एके आर्या ने बताया कि पीडियाट्रिक इमरजेंसी से लेकर एनआईसीयू में लगातार बच्चे आ रहे हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। बीमारियों का सीजन होने की वजह से डॉक्टर्स की शिफ्ट बढ़ाई गई है। हर बच्चे के इलाज में डॉक्टर्स दिन रात लगे हुए हैं।