कानपुर। अमेरिका के 20 साल के एथलीट इनफाइनाइट टकर की चर्चां जोरों से है। टकर ने साउथ ईस्टर्न कांफ्रेंस नेशनल चैंपियनशिप के दौरान रेस जीतने का अनोखा तरीका ईजाद किया। दरअसल 400 मी हर्डल रेस में टेक्सा ए एंड एम यूनिवर्सिटी के टकर ने फिनिश लाइन से पहले डाइव लगाकर रेस जीत ली। टकर ने डाइव लगाने का फैसला तब लिया जब उनके साथ दौड़ लगा रहा एथलीट टकर के बराबर आ गया था। ऐसे में धावक टकर को कुछ और नहीं सूझा तो उन्होंने छलांग लगाकर लाइन को पहले छू लिया।


0.09 सेकेंड के अंतर से जीती रेस
टकर ने ये रेस 49.38 सेकेंड में पूरी की। पहले स्थान पर आने के चलते टकर को गोल्ड मेडल दिया गया। वहीं दूसरे स्थान पर राॅबर्ट ग्रांट रहे जिन्होंने 49.47 सेकेंठ में रेस पूरी की। द गार्जियन में पब्लिश रिपोर्ट के मुताबिक, टकर को रेस हर हाल में जीतना था। चूंकि यह हर्डल रेस थी ऐसे में एथलीट के अंदर थकान ज्यादा आ जाती है। टकर ने कहा, '10वें हर्डल्स को पार करने के बाद उनकी आंखे बंद हो गईं थीं। जब आंख खोली तो फिनिश लाइन सामने थी, इसलिए उन्होंने डाइव लगा दी।