तस्वीरें जारी कर इस बात का दावा किया
वाशिंगटन (आइएएनएस)।
रूस ने कलिननग्राद स्थित अपने परमाणु बंकर को अपग्रेड किया है। पोलैंड और बाल्टिक क्षेत्र के बीच स्थित इस बंकर में रूस के परमाणु हथियारों का जखीरा रखा है। माना जा रहा है कि पश्चिम से बढ़ते विवाद को देखते हुए ही बंकर को अधिक टेक्नोलॉजी के साथ अपग्रेड किया गया है। वाशिंगटन स्थित संगठन फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट (एफएएस) ने एक रिपोर्ट में कुछ तस्वीरें जारी कर इस बात का दावा किया है। कलिननग्राद में फुटबॉल विश्व कप के कई मैच भी खेले जाने हैं।

नौसेना या वायुसेना करेगी इसका इस्तेमाल
एफएएस का कहना है कि 2016 के बाद से ही इस बंकर को अपग्रेड किया जा रहा है। उस साल कलिननग्राद स्थित भूमिगत बंकर की तीन इकाइयों में से एक में काफी गहराई तक खोदाई की गई थी। हाल के कुछ महीनों में उसे ढक दिया गया ताकि उसका इस्तेमाल किया जा सके। एफएएस के न्यूक्लियर इंफॉर्मेशन प्रोजेक्ट के निदेशक हंस एम क्रिस्टेंशन ने कहा, 'तस्वीरें देखकर यह कह पाना मुश्किल है कि बंकर में पहले या भविष्य में कोई परमाणु हथियार रखा जाएगा या नहीं। इस ठिकाने को देखकर लगता है कि रूस की नौसेना या वायुसेना इसका इस्तेमाल करेगी। दोनों साथ में भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।'

रूस की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं
हालांकि रूस ने अभी तक इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है। मालूम हो कि वर्ष 2014 में रूस ने यूक्रेन के क्रीमिया क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था। इसको लेकर पूर्वी यूरोप के देशों और रूस के संबंध काफी बिगड़ गए हैं।

भारत में कब कितने बजे से देख सकेंगे फीफा वर्ल्ड कप के सारे मैच, यहां जानिए

पुतिन बोले, पश्चिमी प्रतिबंध हर किसी के लिए नुकसानदेह

International News inextlive from World News Desk