हम बात कर रहे हैं क्रिकेट के गॉड सचिन तेंदुलकर और रिकॉर्ड 16 ग्रैंडस्लैम जीत चुके महान टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर की, जो शनिवार की रात एक-दूसरे से रूबरू हुए. इस दौरान दोनों ने तकरीबन एक घंटे तक बातचीत की और डिनर भी साथ-साथ किया. सचिन ने पहले सेंटर कोर्ट के रॉयल बॉक्स में बैठकर आस्ट्रेलिया की जार्मिला गाज्डोसोवा और दुनिया की नंबर वन प्लेयर कैरोलिन वोज्नियाकी का मैच देखा. इसके बाद सचिन फेडरर से मिलने पहुंचे, जिन्होंने अपने थर्ड राउंड मैच में अर्जेंटीना के डेविड नालबैंडियन पर जीत दर्ज की.

master meets the maestro

फेडरर के कायल हुए सचिन

मुलाकात के दौरान फेडरर ने क्रिकेट की जानकारी से सचिन को अपना कायल बना लिया. मुलाकात के बाद सचिन ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘विंबलडन के रॉयल बाक्स की बालकनी में रोजर फेडरर के साथ बात करते हुए एक घंटा बिताया. वह कितना अच्छा इंसान है और वैसे वह क्रिकेट के बारे में काफी कुछ जानता है.’ फेडरर ने भी अपने फेसबुक पेज पर तेंदुलकर के साथ मुलाकात का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘आज का दिन खास था, एक अच्छा मैच खेला और महान इंडियन क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर के साथ मुलाकात का मौका भी मिला.

master meets the maestro

बहुत पुराना है प्यार

फेडरर एक बार पहले भी कनफेस कर चुके हैं कि अपने खाली वक्त में उन्हें क्रिकेट खेलना पसंद है. हालांकि उन्हें नहीं लगता कि वह इसमें कुछ खास कर सकते हैं. दूसरी तरफ सचिन का टेनिस लव भी किसी से छिपा नहीं है. सचिन अमेरिका के जॉन मैकेनरो के बड़े फैन हैं और अब उन्हें फेडरर पसंद हैं. सचिन के मुताबिक, ‘बचपन में मेरे पास क्रिकेट के साथ-साथ टेनिस खेलने की भी च्वॉइस थी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैंने गलत फैसला किया. हालांकि टेनिस खेलना और देखना दोनों ही मुझे काफी पसंद है और फेडरर मेरे पसंदीदा प्लेयर हैं.’