3 मैचों की सीरीज खेली
तेंडुलकर ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट किया- वह अपने दोस्त और अपनी अलग शैली वाले बल्लेबाज का टी-20 ऑल स्टार्स में स्वागत करतेक हैं। वॉर्न-तेंडुलकर लीग जिसमें संन्यास ले चुके पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, अगले महीने अमेरिका में शुरू होगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 14 साल के शानदार करियर के बाद सहवाग ने इस माह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इस सीरीज में तेंडुलकर ब्लास्टर्स का मुकाबला वॉर्न वॉरियर्स से होगा। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 7, 11 और 14 नवंबर को यह मैच खेले जाएंगे।


स्टेडियम बुक किए गए

वहीं वॉर्न ने पहले कहा था कि मैच आयोजित कराने के लिए तीन बेसबॉल मैदान बुक कर लिए गए हैं। चिकागो में रिग्ले फील्ड, न्यूयॉर्क में द यांकी स्टेडियम और लॉस एंजिलिस में द डोजर स्टेडियम बुक किए गए हैं। वॉर्न के मुताबिक इस सीरीज में खेलने के लिए 28 खिलाडि़यों ने करार किया है। इसमें ग्लेन मॅक्ग्राथ, राहुल द्रविड़, जैक्स कैलिस, एडम गिलक्रिस्ट, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, ब्रायन लारा और वसीम अकरम भी खेलते नजर आएंगे।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk