हमारे सबसे अच्छे भविष्य वक्ता हमारे वर्तमान के फैसले होते हैं। ज्योतिष जैसे विज्ञान किसी की भी प्रवृत्ति, पैटर्न, संभावनाओं और चुनौतियों जैसी चीजों को समझने के लिए बहुत मददगार होते हैं। हालांकि हमारा भविष्य सबसे ज्यादा इसी बात पर निर्भर करता है कि हमआज क्या कर रहे हैं। इसलिए भविष्य की चिंता किए बगैर हर किसी को अपनी किस्मत खुद बनाने का प्रयास करना चाहिए।

आपका अपने भूतकाल पर कोई कंट्रोल नहीं है। आप बीत चुके कल को वापस नहीं ला सकते या जो बीज आपने अपनी जिंदगी में बो दिए हैं, उनको वापस पीछे केसमय में जाकर बदल नहीं सकते। हां, एक अच्छा भविष्य वक्ता आपको ज्योतिष विद्या के प्रकाश में ये बता सकता है कि जो बीज आप बो चुके हैं अब आपकी जिंदगी में उनका आपको कब और किस तरह का फल मिल सकता है।

वो भी वह होगा जो आपके जीवन में संभावित होगा, जरूरी नहीं कि वैसे हो ही जाए। हमारे पास मुक्त-इच्छा की शक्ति सबसे बड़ी शक्ति है। ऐसे में सभी को कोशिश करनी चाहिए कि वर्तमानमें उसी फल के बीज बोएं जिनकी हमें भविष्य में अपेक्षा हो। कुल मिलाकर हमारा पूरा ध्यान हमारे आज के कर्मों पर होना चाहिए।

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk