सहवाग ने गुस्से में तोड़ा शीशा
कभी भारतीय टीम के धमाकेदार ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग को भारत की संभावित वर्ल्डकप टीम में शामिल नही किया गया है. वीरेंद्र सहवाग की बैटिंग में इस गुस्से को साफ तौर पर देखा जा सकता है. इस गुस्से की एक बानगी रोशनआरा क्लब मैदान पर दिखाई दी. दरअसल सहवाग रोशनआरा क्लब मैदान पर दिल्ली की रणजी टीम के साथ नेट प्रेक्टिस कर रहे हैं. इस नेट प्रेक्टिस के दौरान सहवाग ने इतनी तेज शॉट मारा कि मैदान के पास मौजूद प्राइवेट क्लब की लाइब्रेरी की खिड़की का शीशा टूट गया. इस पूरे प्रेक्टिस सेशन के दौरान सहवाग असहज दिखाई दिए. सुमित नारवाल और युवा नवदीप सैनी ने अपनी बॉल्स से सहवाग को परेशान किया. बैंटिंग के अलावा सहवाग ने स्लिप में कैच की प्रेक्टिस की.

प्रेक्टिस के बाद मैदान से बाहर

रोशनआरा क्लब मैदान पर वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर बाकी खिलाड़ियों से अलग नजर आ रहे थे. दरअसल दिल्ली की रणजी टीम सफेद ड्रेस में थी वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके सहवाग और गंभीर रंगीन कपड़ों में थे. प्रेक्टिस के बाद गौतम गंभीर ने पत्रकारों से बातचीत की और रणजी ट्रॉफी के बारे में बताया. लेकिन गंभीर ने वर्ल्डकप के बारे में बात करने से इंकार कर दिया. इसके दूसरी ओर वीरेंद्र सहवाग प्रेक्टिस करने के तुरंत बाद मैदान से बाहर चले गए.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk