पूरे मैच में बनाये रखा दबाव
स्टार बैडमिंटन प्लेयर सायना नेहवाल और पी.वी.सिंधू ने अपने-अपने कम्पटीटर को सीधे गेम में हराया. इसकी बदौलत इंडिया ने एशियाई गेम्स की बैडमिंटन स्पर्धा के महिला टीम वर्ग में मकाउ चीन को 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. इंडिया ने पूरे मुकाबले के दौरान विरोधी टीम पर दबाव बनाये रखा और डंढ़ घंटे के भीतर जीत दर्ज की. सबसे पहले कोर्ट पर उतरी सायना ने किट लेंग वोंग को सिर्फ 21 मिनट में 21-6, 21-4 से हराया.

24 मिनट में जीता मैच
सायना की जीत के बाद कोर्ट में उतरी बेहतरीन फॉर्म में चल रही सिंधू ने इसके बाद टेंग लोक यू को 21-8, 21-9 से शिकस्त दी. आपको बता दें कि ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीतने वाली सिंधू ने सिर्फ 24 मिनट में मुकाबला अपने नाम किया. इसके अलावा युगल मकाबले में एन सिक्की रेड्डी और प्रादन्या गार्ड ने कड़े मुकाबले में क्षीबो क्षांग और रोंग वांग को 32 मिनट में 21-16, 21-17 से हराकर इंडिया की जीत सुनिश्चित की.      

Hindi News from Sports News Desk