PATNA: प्रदेश के वैसे नियोजित शिक्षक जो बगैर सूचना दिए लंबे समय से छुट्टी पर हैं, का वेतन रुकेगा। शिक्षा विभाग ने इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है। जून महीने से शिक्षकों के वेतन का भुगतान कांम्प्रहेंसिव फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम और प?िलक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए किया जाना है। शिक्षा विभाग ने जिलों को जारी निर्देश में कहा है कि जून से शिक्षकों को नियमित वेतन मिल सके इसके लिए आवश्यक है कि नियमित शिक्षकों से जुड़ी तमाम जानकारियां सीएफएमएस और नियोजित शिक्षकों से जुड़ी जानकारियां पीएफएमएस पर दर्ज कर दी जाएं, ताकि जून से शिक्षकों के बैंक खाते में सीधे राशि हस्तांतरित की जा सके।

एप में दर्ज होगी जानकारी

शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में साफ किया है कि जो शिक्षक बगैर सूचना के लंबे समय से छुट्टी पर हैं और काम पर नहीं आ रहे हैं वैसे शिक्षकों से जुड़ी जानकारी संबंधित एप में दर्ज न की जाए। एप में जानकारी दर्ज नहीं होने की स्थिति में संबंधित शिक्षकों का वेतन भुगतान खुद ब खुद बाधित हो जाएगा। जिलों को यह निर्देश भी दिए गए हैं कि वे वैसे शिक्षक जिन्होंने अभी हाल ही में सेवा से त्यागपत्र दिया है उनसे जुड़ी