ऐसी है जानकारी
दरअसल इस बार सलमान ने अपने प्रशंसकों से कहा है कि वो फिल्म देखें और अपना टिकट उन्हें पोस्ट कर दें। उनकी टिकट पर वह खुद साइन करेंगे। बताते चलें कि यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। सल्लू मियां ने ट्विटर पर अपनी बात को साझा किया है कि वह फिल्म के 100 टिकटों पर हस्ताक्षर करेंगे। इसको लेकर पूरी जानकारी को सलमान ने टि्वटर पर अपडेट किया है।

सलमान ने किया टि्वट
शुक्रवार को सलमान ने ट्विटर पर लिखा कि दर्शक 'हीरो' को देखें और अपने टिकट उन्हें भेजें। वह पहली 100 टिकटों पर साइन करेंगे। इनमें से एक आपका हो सकता है। अपना टिकट पीओ बॉक्स 9808 बांद्रा (वेस्ट) पोस्ट ऑफिस, मुंबई 4000050 पर भेजें। इसके साथ भेजने वाले लोग अपना नाम, पता और ट्विटर हैंडल भी उसपर लिख दें।


डाक मेल को बताया असली तरीका
इसको लेकर सलमान ने डाक मेल सेवा को मेल का असली तरीका बताया है। 49 वर्षीय सलमान खान ने ये भी कहा है कि यह मेल करने का मूल तरीका है। यह ई-मेल, संदेश और इस तरह के अन्य तरीकों से पहले से है। बताते चलें कि निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित फिल्म 'हीरो' 1983 में इसी नाम से आई सुभाष घई की फिल्म की रीमेक है। फिल्म में सुनील शेट्टी की बेटी अथिया और आदित्य पंचोली के बेटे सूरज मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk