RANCHI: रोटरी रांची मिडटाउन जल्द ही रांची व आसपास के स्कूलों समेत पब्लिक प्लेस में 20 सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाएगा। इसके अलावा इस्तेमाल के बाद पैड के डिस्पोजल के लिए इंसीनरेटर मशीन भी स्कूलों में लगाई जाएंगी। ये बातें रोटरी रांची मिडटाउन की चेयरपर्सन सुनीता वाधवा ने कहीं। उन्होंने कहा कि पीरियड की अवस्था में हर महिला सैनिटरी पैड का इस्तेमाल करें चूंकि यह बीमारियों से बचाता है। सोमवार को श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन का इसी क्रम में उद्घाटन किया गया। मौके पर अतिथियों ने महिलाओं और छात्राओं को भ्रांतियों से निपटने और पैड अपनाने की सलाह दी। समारोह के दौरान उपस्थित लोगों की जागरुकता पर आधारित तीन फिल्में गुड टच बैड टच, हाथ की सफाई, स्वच्छता भी दिखाई गई। मौके पर चीफ गेस्ट रामगढ़ की उपायुक्त राजेश्वरी बी, जिला निबंधन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, नीति आयोग फेलो की पूजा कुमारी, रोटरी रांची मिडटाउन की चेयरपर्सन सुनीता वाधवा, सचिव भूपेंद्र सिंह जग्गी, एसआइएसएस रांची की प्रो सरोज भगत, रोट्रेक्ट क्लब बिहार-झारखंड के गवर्नर राहुल राजगढि़या, जया भारती, स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढि़या आदि मौजूद थे।