स्टेडियमों ने दी महिला दर्शकों को प्रवेश की इजाजत

सऊदी अरब के युवराज मुहम्मद बिन सलमान (32) की हरी झंडी मिलने के बाद अक्टूबर 2017 में जनरल स्पोर्ट्स अथॉरिटी ने जेद्दा, दम्मम और रियाद के स्टेडियमों में दर्शक के रूप में महिलाओं के प्रवेश की अनुमति दी। स्टेडियम में महिलाओं से जुड़ी सुविधाएं स्थापित करने के बाद 2018 में इस अनुमति पर अमल शुरू हुआ है। इससे पहले सऊदी अरब में पुरुषों के खेलों को देखने की महिलाओं को अनुमति नहीं थी।

सऊदी अरब के किंग अब्‍दुल्‍ला स्‍टेडियम में पुरुषों के फुटबॉल मैच में महिलाओं ने बनाया रिकॉर्ड

सऊदी में महिलाओं को ड्राइविंग की परमिशन, दुनिया कब हटाएगी महिलाओं से ये अजीबोगरीब पाबंदियां

रियाद में भी होगी महिलाओं को मैच देखने की अनुमति

जेद्दा के स्टेडियम पहुंचीं मुनीरा अल-घामदी के अनुसार महिलाओं को लेकर यह फैसला बहुत पहले हो जाना चाहिए था। लेकिन अब हुआ, उसके लिए भी खुदा का शुक्रिया। यह महिलाओं के लिए बहुत अच्छा हुआ। शनिवार को ऐसा ही एक मैच राजधानी रियाद के स्टेडियम में होना है। वहां पर भी पुरुष टीमों के बीच होने वाले मुकाबले को देखने की महिलाओं को अनुमति दी गई है।

सऊदी अरब के किंग अब्‍दुल्‍ला स्‍टेडियम में पुरुषों के फुटबॉल मैच में महिलाओं ने बनाया रिकॉर्ड

हिंदू महिलाओं के लिए 'सुनहरी जेल' है सऊदी अरब?

कंपनियों ने लगाई महिलाओं के लिए कार प्रदर्शनी

बीते गुरुवार को रियाद में खासतौर पर महिलाओं के लिए कार प्रदर्शनी लगाई गई। कार निर्माता कंपनियों ने महिलाओं को मिले कार चलाने के अधिकार के मद्देनजर यह प्रदर्शनी लगाई थी। प्रदर्शनी में पहुंचीं महिलाओं की ओर से कंपनियों को अच्छा रिस्पांस भी मिला। युवराज मुहम्मद ने समाज में आ रहे बदलावों पर खुशी जाहिर की है।   

सऊदी अरब के किंग अब्‍दुल्‍ला स्‍टेडियम में पुरुषों के फुटबॉल मैच में महिलाओं ने बनाया रिकॉर्ड

सऊदी अरब में महिलाओं से एक बैन और खत्म, अब बाइक और ट्रक भी चला सकेंगी

International News inextlive from World News Desk