शहरी इलाकों में अधिकतम चार्ज 15 रुपये और जीएसटी अतिरिक्त

मेट्रो और शहरी इलाकों में मंथली एवरेज बैलेंस 3000 रुपये है। इसमें 50 फीसदी कमी होने पर 30 रुपये की जगह 1 अप्रैल से 10 रुपये चार्ज लगेगा। 50 से 75 प्रतिशत कमी होने पर 12 रुपये लगेगा, अभी यह चार्ज 40 रुपये है। बैलेंस 75 फीसदी से ज्यादा कम होने की दशा में 15 रुपये लगेगा, अभी 40 रुपये लगता है। ध्यान रहे कि सभी चार्ज के साथ अतिरिक्त जीएसटी भी वसूली जाएगी।

सेमी अरबन इलाके में अधिकतम चार्ज 12 रुपये और जीएसटी अलग

एसबीआई के रिटेल एवं डिजिटल बैंकिंग के एमडी पीके गुप्ता ने कहा कि ग्राहकों की सलाह के बाद बैंक ने उनकी सहुलियतों को ध्यान में रखकर दरों में कटौती की गई है। सेमी अरबन इलाके में मंथली एवरेज बैलेंस 2000 रुपये है। इसमें 50 प्रतिशत कमी होने पर 7.50 रुपये लगेंगे, अभी तक 20 रुपये लगता है। इसी तरह 50 से 75 फीसदी बैलेंस कम होने पर 10 रुपये कटेंगे, मौजूदा समय 30 रुपये कटते हैं। 75 फीसदी से कम हुआ तो 12 रुपये कटेंगे, अभी तक 40 रुपये कटते हैं। सभी चार्ज के अलावा जीएसटी अलग से देय होगा।

ग्रामीण इलाकों में बैलेंस कम होने पर अधिकतम 10 रुपये कटेगा

गांव में बचत खाते में मंथली एवरेज बैलेंस 1000 रुपये है। इसमें 50 फीसदी कमी होने पर 5 रुपये कटेगा जो वर्तमान में 20 रुपये कटता है। मिनिमम बैलेंस 50 से 75 फीसदी कम होने पर 7.50 रुपये कटेगा जो वर्तमान में 30 रुपये कटता है। इसी तरह 75 फीसदी से कम बैलेंस होने पर 10 रुपये कटेगा जो वर्तमान में 40 रुपये है। ध्यान रहे कि सभी चार्ज के साथ आपको जीएसटी अतिरिक्त देनी होगी।

Business News inextlive from Business News Desk