- सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उठाया गया है कदम

- 8 और 15 अप्रैल को होगा स्कूल बसों का फिटनेस चेक

Meerut । सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मद्देनजर डीएम अनिल ढींगरा ने स्कूली वाहनों को निर्धारित मानकों को पूर्ण कराकर ही संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेशों के मुताबिक आगामी 8 व 15 अप्रैल को विक्टोरिया पार्क मेरठ में प्रात 8 बजे से स्कूली वाहनों की फिटनेस चेक की जाएगी।

प्रबंधकों को भेजा नोटिस

इस बाबत डीएम ने जनपद के समस्त प्रधानाचार्यो / प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि स्कूली वाहनों को प्रपत्रों सहित 8 व 15 अप्रैल को विक्टोरिया पार्क में सुबह 8 बजे भौतिक निरीक्षण के लिए प्रस्तुत करें। यदि निर्धारित तिथि व समय पर स्कूल प्रबंधन वाहन प्रस्तुत नहीं करते हैं और स्कूल वाहन से दुर्घटना होती है तो ऐसी स्थिति में सारी जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन की होगी।

आरटीओ को दिए निर्देश

डीएम अनिल ढींगरा ने सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि है कि वह ऐसे वाहनों का संचालन न होने दें जिनकी आयु पूर्ण हो चुकी हो, निर्धारित मानकों को पूर्ण कराकर ही स्कूली बसों का संचालन कराया जाए।