डिप्टी सीएम ने सभी जिलों के डीआईओएस को दिया निर्देश

साल भर पढ़ाई नहीं कराने वाले स्कूलों को चिन्हित करें अधिकारी

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड में नकल विहीन परीक्षा कराने की कवायद के बाद अब स्कूलों में पढ़ाई पर फोकस करने के लिए भी सरकार ने ठोस कदम उठाना शुरू कर दिया है। सोमवार को डिप्टी सीएम व माध्यमिक शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने यूपी बोर्ड के अधिकारियों व सभी जिलों के शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग कर दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने डीआईओएस को निर्देश दिया किके अपने जिलों में ऐसे स्कूलों को चिन्हित करें, जहां साल भर पढ़ाई नहीं होती। ऐसे स्कूलों की सूची बनाकर उन स्कूलों की मान्यता हरण की कार्रवाई शुरू करें। इसके साथ ही उन्होंने नए सत्र में स्कूलों में पढ़ाई पर अधिक फोकस के लिए भी निर्देश जारी किया।

शिक्षा की गुणवत्ता पर वर्क करें

डिप्टी सीएम ने कहा कि अधिकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर अधिक ध्यान दें। उन्होंने दीन दयाल उपाध्याय स्कूलों पर अधिक से अधिक फोकस करने को कहा। उन्होंने कहा कि स्कूलों में रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति की जाएगी, जिससे शिक्षकों की कमी को दूर किया जा सके। स्कूलों में शिक्षकों के स्थानांतरण का कार्य भी अब ऑन लाइन ही किया जाएगा। शिक्षा विभाग में अधिकारियों के रिक्त पदों पर भी लोक सेवा आयोग के जरिए शीघ्र ही भर्ती शुरू की जाएगी। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव, सचिव माध्यमिक शिक्षा, यूपी बोर्ड अधिकारियों के साथ ही सभी जिलों के डीआईओएस भी मौजूद रहे।