- 36 स्कूलों पर एक्शन होना तय

LUCKNOW :

डीआईओएस से लेकर डीएम की ओर से नोटिस भेजे जाने के बाद भी यू-डायस में सूचनाएं न देने वाले 36 स्कूलों पर कार्यवाही होना तय है। इनमें सीएमएस, लोरेटो कॉन्वेंटर, माउंट कार्मल सहित कई बड़े कॉलेज शामिल हैं। 10 बार नोटिस दिए जाने के बाद भी इन स्कूलों ने अब तक कोई ब्यौरा नहीं दिया है। अब डीआईओएस डॉ। मुकेश कुमार सिंह ने ऐसे स्कूलों को 19 मई को शाम चार बजे तक का अंतिम मौका दिया है।

इन स्कूलों को भेजी नोटिस

लोरेटो कॉन्वेंट इंटरमीडिएट कॉलेज

सेंट मैरी कॉन्वेंट इंटर कॉलेज

सिटी मांटेसरी स्कूल, हरदोई रोड ब्रांच

सीएमएस, राजाजीपुरम और आरडीएसओ शाखा

सेंट जेम्स मिशन स्कूल

ब्रेंस कॉन्वेंट स्कूल

सेंट अन्नाज कॉन्वेंट स्कूल

एमपीबी पब्लिक स्कूल

सरदार पटेल गुरुकुल एकेडमी, बीकेटी

सेंट एन्गेलोइस कॉलेज

सेंट फिडलीस कॉलेज

दि मॉर्डन स्कूल

सेंट मैरी कॉन्वेंट इंटर कॉलेज

जीवन धारा कॉन्वेंट स्कूल

डॉ। वीरेंद्र प्रताप पब्लिक स्कूल, महानगर

दि प्रेसीडेंसी पब्लिक स्कूल

माउंट कॉर्मल कॉलेज

वैभव एकडमी

निर्मला कॉन्वेन्ट इंटर कॉलेज

जीवन धारा कॉन्वेन्ट स्कूल

डॉ। विरेन्द्र स्परूप पब्लिक स्कूल

किंग जार्ज कॉलेज

दि प्रेसीडेन्सी पब्लिक स्कूल

माउंट कॉर्मेल कॉलेज

सेन्ट एन्टोनी इंटर कॉलेज

एस चंद्रा कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, कल्ली पश्चिम

रानी अवंती बाई स्कूल

शिशु भारतीय जीवी, सआदतगंज

जीपी मांटेसरी हाईस्कूल

महार्षि बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज

डॉ। बीआरए इंटर कॉलेज, काकोरी

एमटीएन शिक्षा निकेतन