स्कूल से घर छोड़ने आ रहा था टेंपो, ओवर टेक करते हुए पलटा

Meerut। मेवला फ्लाई ओवर से उतरते हुए स्कूली बच्चों से भरा एक टेंपो पलट गया। जिसमें चालक समेत कई स्कूली बच्चे टेंपो के नीचे दब गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने टेंपो सीधा करके बच्चों को बाहर निकाला।

यह था मामला

दिल्ली रोड गुरुनानक नगर स्थित एबीपी स्कूल के 12 बच्चे लेकर टेंपो चालक देवलोक के लिए रवाना हुआ। मेवला फाटक से उतरते हुए उसका टेंपो ओवरटेक करते हुए पलट गया। जिसके चलते टेंपो के नीचे कई स्कूली बच्चे दब गए। बच्चों के दबने से वहां पर चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में वहां पर मौजूद लोगों ने पुलिस की सहायता से टेंपो को सीधा कराया। खून से लथपथ हुए घायल हुए टेंपो चालक देव व बच्चे दिवीशा, पार्थ समेत आठ बच्चों को निजी नर्सिग होम में भतीर्1 कराया।

खटारा हालत में थ्ा टेंपो

टेंपो इतनी खटारा हालत में था कि ब्रेक लगाने पर भी उसके ब्रेक नहीं लगे। साथ ही टेंपो चालक ने टेंपो में मानक से ज्यादा स्कूली बच्चे बिठा रखे थे। जिसके कारण टेंपो का बैलेंस बिगड़ गया।

हो सकती थी बड़ी घटना

टेंपो में बारह बच्चे सवार थे। टेंपो की स्पीड भी काफी तेज थी। अगर टेंपो को सीधा करने में थोड़ी सी देर हो जाती तो बड़ी घटना हो सकती थी।